Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए सेक्‍स सीन्‍स के दौरान बहुत कंफर्टेबल थे शरमन और जरीन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2015 03:05 PM (IST)

    शरमन जोशी और जरीन खान अपनी अपकमिंग एरॉटिक थ्रिलर फिल्‍म 'हेट स्‍टोरी 3' को लेकर काफी उत्‍साहित नजर आ रहे हैं। विशाल पंड्या निर्देशित इस फिल्‍म में शरमन-जरीन ने कई लव-मैकिंग सीन दिए हैं। इनका कहना है कि वे इन सीन्‍स की शूटिंग के दौरान बहुत कंफर्टेबल थे।

    Hero Image

    मुंबई। शरमन जोशी और जरीन खान अपनी अपकमिंग एरॉटिक थ्रिलर फिल्म 'हेट स्टोरी 3' को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। विशाल पंड्या निर्देशित इस फिल्म में शरमन-जरीन ने कई लव-मैकिंग सीन दिए हैं। इनका कहना है कि वे इन सीन्स की शूटिंग के दौरान बहुत कंफर्टेबल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! कार्यक्रम के दौरान वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हुई ये एक्ट्रेस

    शुक्रवार को हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शरमन ने कहा, 'मैं फिल्म में लव-मैकिंग सीन्स के दौरान बहुत कंफर्टेबल था। मुझे इन्हें करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इसका श्रेय में जरीन और यूनिट के बाकी सदस्यों को दूंगा, क्योंकि ये एक टीम वर्क है। हम यहां एक्टिंग करने आए हैं। अगर हमें लव-मैकिंग सीन्स करने के लिए कहा जाता है, तो वो भी हमारे काम का हिस्सा है।'

    उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि फिल्म के लव-मैकिंग सीन्स को लेकर बहुत हो-हल्ला हो रहा है, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो उस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलती है।'

    सोनाक्षी ने ऐसी जगह बनवाया टैटू, देख कर रह जाएंगे दंग

    वहीं जरीन बताया, 'फिल्म के जिस गाने में लव-मैकिंग सीन्स हैं, उसे सबसे आखिर में शूट किया गया है। तब तक शरमन और मैं एक-दूसरे को काफी जान चुके थे। इसलिए हमें इनकी शूटिंग के दौरान कोई खास दिक्कत नहीं हुई। फिर हम एक्टर्स हैं और ये हमारे काम का हिस्सा है।'

    ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं कि शरमन ने 'हेट 3' के लिए कुछ न्यूड सीन दिए हैं। इस पर शरमन ने कहा, 'मैंने इंटरव्यू के दौरान एक जर्नलिस्ट से कहा था कि अगर फिल्म और सीन की डिमांड है तो मैं ज्यादा से ज्यादा बट-नेक्ड तक जा सकता हूं। इसके बाद हेडलाइन बन गई कि शरमन जोशी अगली फिल्म में दिखाई देंगे बट-नेक्ड।'

    'क्वांटिको' से सुर्खियां बटोर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने विदेशी धरती पर जीता ये अवार्ड

    फिल्म 'हेट स्टोरी 3' अगामी 4 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। शरमन, जरीन के अलावा इसमें करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।